कोविड के साथ महाराष्ट्र अब ब्लैक फ़ंगस का भी हॉटस्पॉट बन चुका है. राज्य में अब तक ब्लैक फ़ंगस के 7998 मामले आ चुके हैं, वहीं 729 मरीज़ों की मौत हो चुकी है. नागपुर, पुणे और औरंगाबाद में ब्लैक फंगस के मामले सबसे ज़्यादा हैं. राजधानी मुंबई में 45 लोगों की ब्लैक फ़ंगस से मौत हुई है. 82 साल के शांताराम पाटिल बीते 15 दिनों से ब्लैक फ़ंगस से जूझ रहे हैं. उन्हें 28 मई को कोविड हुआ था, एक हफ़्ते में रिकवरी हुई लेकिन हाई ब्लड शुगर लेवल और ब्लैक फ़ंगस के साथ मुंबई के लायंस क्लब हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा.
from Videos https://ift.tt/3wO0LjM
महाराष्ट्र में अब तक ब्लैक फंगस के 7998 केस, 729 मरीज़ों की मौत https://ift.tt/eA8V8J
By -
June 22, 2021
0
Tags:
Post a Comment
0Comments