महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा करने के आरोप में 12 BJP विधायक एक वर्ष के लिए निलंबित कर दिया गया है. ये विधायक ओबीसी आरक्षण के समर्थन में हंगामा कर रहे थे. इस पूरे मामले पर पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ये झूठे आरोप लगाए गए हैं. हम ओबीसी रिजर्वेशन के लिए अपने 12 विधायक कुर्बान करने को तैयार है. कहानियां बनाई जा रही हैं. बीजेपी से किसी ने गाली नहीं दी.निलंबन पर महाराष्ट्र बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने कहा कि ठाकरे सरकार 'तालिबान' की तरह काम कर रही है. मैं इस कार्रवाई की निंदा करता हूं. न तो मैंने और न ही किसी अन्य विधायक ने भास्कर जाधव को गाली दी. बीजेपी के किसी भी सदस्य ने केबिन में गाली-गलौज नहीं की. मैंने उनसे माफी भी मांगी, इसके बावजूद उन्होंने हमें सस्पेंड कर दिया.
from Videos https://ift.tt/3wdwB8E
महाराष्ट्र: 12 MLA एक साल के लिए सस्पेंड, भड़की बीजेपी https://ift.tt/eA8V8J
By -
July 06, 2021
0
Tags:
Post a Comment
0Comments