सरकार कहती है भारत में 14.5 करोड़ किसान हैं और उन सभी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की राशि दी जाएगी लेकिन पीएम सम्मान योजना की वेबसाइट पर किसानों की संख्या 12 करोड़ क्यों है? ढाई करोड़ किसान कहां गए? यह कोई हवाई आंकड़ा नहीं है. आप फ्लैशबैक में खबरों को सर्च करेंगे तो पता चलेगा कि मई 2019 में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मीडिया से बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में यह फैसला लिया गया है कि सभी 14.5 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना की पहली किश्त में केवल 3 करोड़ से कुछ अधिक किसानों को मिला था. मान लेते हैं कि पहली किश्त थी, तो बहुत लोग छूट गए होंगे लेकिन क्या दूसरी किश्त के समय छूटे हुए किसानों को बकाया राशि दी गई? सवाल सिम्पल है. अगर किसी किसान को चौथी किश्त के पैसे नहीं मिलते हैं तो क्या उसे पांचवी किश्त के साथ चौथी किश्त का पैसा मिलेगा? आप कहेंगे ऐसी कोई योजना नहीं है तब फिर बीजेपी बंगाल में किस आधार पर दावा कर रही थी कि उनकी सरकार आएगी तो बंगाल के किसानों को सभी किश्तों का बकाया दिया जाएगा.
from Videos https://ift.tt/3s5JJvW
रवीश कुमार का प्राइम टाइम : पीएम किसान सम्मान, छूटे करोड़ों जरूरतमंद किसान https://ift.tt/eA8V8J
By -
August 10, 2021
0
Tags:
Post a Comment
0Comments