सुदरगढ़ को हॉकी का गढ़ माना जाता है. यहां से 60 से भी ज्यादा खिलाड़ियों को भारतीय टीम में मौका मिल चुका है. सुदरगढ़ से 6 खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं. रोहिदास जिस गांव से आते हैं उस गांव का नाम सौनामारा है. इस गांव को हॉकी गांव कहा जाता है. इस गांव से काफी सारे खिलाडी भारतीय टीम में खेल चुके हैं। दिलीप तिर्की भी इस गांव से आते हैं. आज अमित ने शानदार खेलते हुए अपने घरेलू मैदान पर पहला गोल किया. भारत के तरफ से बिरसा मुंडा स्टेडियम में पहला गोल देने का रिकॉर्ड अमित के नाम से दर्ज हो गया है.
from Videos https://ift.tt/lJr0GOg
Post a Comment
0Comments