CSK vs GT, IPL 2023 Final: आईपीएल (IPL 2023) में रविवार को नियमित अंतराल पर हुई बारिश के कारण गुजरात टाइटंस और चेन्नई किंग्स के बीच खेले जाने वाला मुकाबला स्थगित हो गया. और अब यह फाइनल मुकाबला नियमों के तहत सोमवार को रिजर्व-डे वाले दिन खेला जाएगा. रविवार को बारिश दिन भर नियमित अंतराल पर बरसती रही. और एक-दो बार जब बीच में कुछ उम्मीद जगी, तो तभी इसने और रौद्र रूप धारण कर लिया. पहली बार तब उम्मीद जगीं, जब करीब 9:05 मिनट के आस-पास मैदान और पिच से कवर हटाने का निर्णय लिया गया, लेकिन इसके करीब 15 मिनट बाद और तेज बारिश शुरू हो गयी और फिर से पिच और उसके आस-पास के इलाके को कवर से ढक दिया गया.
from Videos https://ift.tt/nrXhfg2
IPL 2023 Final: बारिश के कारण चेन्नई बनाम गुजरात 'फाइनल' हुआ Postponed, सोमवार को खेला जायेगा मुकाबला https://ift.tt/7tSBjai
By -
May 29, 2023
0
Tags:
Post a Comment
0Comments